दिगंबर नायक ने बनाया 50 बार रक्तदान का रिकॉर्ड
जमशेदपुर में रेड क्रॉस सोसाईटी के शिविर में दिगम्बर नायक ने 50वीं और चन्द्रनाथ सरकार ने 25वीं रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया। दो युवकों और एक युवती ने पहली बार रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प लिया। विधायक...

जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी के शिविर में दिगम्बर नायक ने 50 वीं एवं चन्द्रनाथ सरकार ने 25 वीं रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाया जबकि दो युवक एवं एक युवती ने शनिवार को प्रथम बार रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प लिया है। इस दौरान विधायक सरयू राय ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में जमशेदपुर पूरे देश में एक अलग स्थान रखता है। उन्होंने रक्त दान करने वालों को रेड क्रॉस की ओर से शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। रक्तदान शिविर का समापन राष्ट्रगान से हुआ और सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।