UP Moradabad Girl Kidnapped Gang Raped going to meet grand parents घर से निकली नाबालिग को अगवा किया, कमरे में बंद कर गैंगरेप; लड़की की हालत गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Moradabad Girl Kidnapped Gang Raped going to meet grand parents

घर से निकली नाबालिग को अगवा किया, कमरे में बंद कर गैंगरेप; लड़की की हालत गंभीर

यूपी के मुरादाबाद में घर से घेर पर अपने दादा-दादी के पास जा रही मझोला क्षेत्र निवासी किशोरी को शुक्रवार दोपहर को गांव के तीन युवकों ने अगवा कर लिया। एक कमरे में बंद कर गैंगरेप किया।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादSun, 11 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
घर से निकली नाबालिग को अगवा किया, कमरे में बंद कर गैंगरेप; लड़की की हालत गंभीर

यूपी के मुरादाबाद में घर से घेर पर अपने दादा-दादी के पास जा रही मझोला क्षेत्र निवासी किशोरी को शुक्रवार दोपहर को गांव के तीन युवकों ने अगवा कर लिया। एक कमरे में बंद कर गैंगरेप किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के खदाना चौकी क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी शुक्रवार दोपहर में घर पर अकेली थी। किशोरी की मां खेत पर गई थी। दोपहर करीब 3:30 बजे किशोरी अपने घर से दादा-दादी के पास जा रही थी।

आरोप है कि उसी दौरान गांव के तीन युवक अनुज, अरुण और अमन ने किशोरी को पीछे से पकड़ लिया। पीड़िता ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी उसका मुंह दबाकर खींचकर अनुज के पिता मुकेश के घर में ले गए। वहां तीनों ने कमरा बंद कर बारी-बारी से रेप किया। बाद में दहवास हालात में घर पहुंच कर पीड़िता ने परिवार वालों को आपबीती सुनाई। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद आरोपी अरुण, अनुज और अमन के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:या देवी सर्वभूतेषु..मदर्स डे पर योगी ने पोस्ट किया मॉं के साथ तस्वीरों का वीडियो

दुष्कर्म करने के आरोप में ऑटो चालक पर केस

थाना मझोला के काशीरामनगर चौकी क्षेत्र निवासी मजदूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नागफनी के बंगला गांव निवासी ऑटो चालक विपिन बीते दिनों उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर अगवा करके ले गया। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल में उसकी अश्लील वीडियो बना लिया। इसकी शिकायत थाने पर की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता का कहना है कि आरोपी विपिन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।