india Pakistan fight rajasthan Jhunjhunu army jawan body reached last rites today operation sindoor तिरंगे में लिपटा झुंझुनूं पहुंचा राजस्थान का वीर सपूत, आज होगा अंतिम संस्कार,परिजन गमगीन, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़india Pakistan fight rajasthan Jhunjhunu army jawan body reached last rites today operation sindoor

तिरंगे में लिपटा झुंझुनूं पहुंचा राजस्थान का वीर सपूत, आज होगा अंतिम संस्कार,परिजन गमगीन

शहीद सुरेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार में जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत,जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, झुंझुनूंSun, 11 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
तिरंगे में लिपटा झुंझुनूं पहुंचा राजस्थान का वीर सपूत, आज होगा अंतिम संस्कार,परिजन गमगीन

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए झुंझुनूं जिले के जवान सुरेंद्र कुमार का पार्थिव देह रविवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ झुंझुनूं पहुंचा। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी भी पार्थिव देह के साथ मौजूद रहे,इसके बाद वहां से काफिला शहीद के पैतृक गांव मेहरादासी (तहसील मंडावा) के लिए रवाना हुआ। शहीद सुरेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार में जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत,जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

गांव में माहौल भावुक है और हजारों की संख्या में लोग वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हो रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन पूरे परिवार को अपने बेटे की शहादत पर गर्व भी है। जानकारी के अनुसार,सुरेंद्र कुमार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके बलिदान से जिले सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। झुंझुनूं को वीरों की धरती कहा जाता है और सुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया है।

सेना के जवान शस्त्र झुकाकर शहीद को अंतिम सलामी देंगे। सुरक्षा बलों और आमजन की मौजूदगी में शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। शहीद सुरेंद्र कुमार अपने पीछे माता-पिता,पत्नी और एक बेटा छोड़ गए हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। गांव के लोग उन्हें आंखों में आंसू और दिल में गर्व लिए अंतिम विदाई देंगे।

क्रेडिट- सचिन शर्मा