Jubilee Park Illuminated for Jamsetji Tata s 186th Anniversary Celebration जमशेदपुर : 17.5 लाख एलईडी मिनी लाइट से परी लोक में बदला जुबली पार्क, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJubilee Park Illuminated for Jamsetji Tata s 186th Anniversary Celebration

जमशेदपुर : 17.5 लाख एलईडी मिनी लाइट से परी लोक में बदला जुबली पार्क

जमशेदजी नसेरवान जी टाटा की 186वीं जयंती के अवसर पर जुबली पार्क को 17.50 लाख एलईडी लाइट्स से सजाया गया। एन चंद्रशेखरन ने उद्घाटन किया और पार्क में रतन टाटा की रंगोली विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 3 March 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर : 17.5 लाख एलईडी मिनी लाइट से परी लोक में बदला जुबली पार्क

जमशेदजी नसेरवान जी टाटा की 186वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को जुबली पार्क सतरंगी रोशनी से सराबोर हो गया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के स्वीच ऑन करते ही जुबली पार्क परी लोक में तब्दील हो गया। जुबली पार्क में इस बार 17.50 लाख एलईडी मिनी लाइट से विद्युत सज्जा की गई है। जुबली पार्क के साथ शहर के 26 मुख्य चौराहों के साथ कई पार्क तथा कई भवन भी जगमगा उठे। इन मिनी लाइट के अलावा जुबली पार्क में इस बार तितली, हाथी, मोर समेत कई चिड़ियों के अलावा कमल, गुलाब, ट्यूलीप के डिजाइन लोगों को खास आकर्षित कर रहे हैं। इस सतरंगी छंटा के बीच रंगीन वाटर फाउंटेन ने जुबली पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया। पार्क में इस बार संस्थापक जेएन टाटा के साथ रतन टाटा की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई है। सोमवार से इस विद्युत सज्जा का दीदार आमलोग कर सकेंगे। लोग 5 मार्च तक इसे देख सकेंगे। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल तथा रात 10 बजे से 11 बजे तक वाहनों से लोग जुबली पार्क की विद्युत सज्जा देख सकेंगे।

रतन टाटा की रंगोली आकर्षण का केंद्र

टाटा संस के मानद चेयरमैन तथा टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रहे रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए इस बार उनकी रंगोली से उकेरी तस्वीर आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गई है। लोग उस रंगोली को देखने के लिए उस ओर खींचे जा रहे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विद्युत सज्जा का काम टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) के बिजली विभाग के जीएम वीपी सिंह, डीएम अनिर्बन भट्टाचार्यी की निगरानी में कंपनी के कर्मचारियों, वेंडरों के साथ पश्चिम बंगाल के चंदननगर के कारीगरों ने विद्युत सज्जा की है। कंपनी के इंजीनियरों ने बिजली से किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह डिवाइस सर्किट लगी है। यह सर्किट संभावित घटनाओं को सेंस कर स्वत: विद्युत आपूर्ति बंद कर देगी। अनिर्बन भट्टाचार्यी के मुताबिक कहीं भी कोई भी व्यक्ति तार से सटेगा तो वहां थोड़े झटके का एहसास तो होगा लेकिन तुरंत बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी। वाटर फाउंटेन को भी जुस्को के इंजीनियर ने डिजाइन किया है।

13 मिनट पहले हुआ स्वीच ऑन, संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि

इस वर्ष विद्युत सज्जा का उद्घाटन करीब 13 मिनट पहले किया गया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रविवार शाम 6.15 बजे जुबली पार्क पहुंचे। जेएन टाटा की प्रतिमा के पास 6.17 बजे बटन दबाकर जुबली पार्क की विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया। फिर संस्थापक की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। चेयरमैन के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, वीपी एचआरएम अत्रेयी सान्याल, वीपी रॉ मेटेरियल्स डीबी सुंदरारामम, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, जीएम आरके सिंह समेत कंपनी के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने संस्थापक को श्रद्धांजलि दी। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, राजीव चौधरी, सहायक सचिव श्याम बाबू, अजय चौधरी, झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह टाटा ग्रुप के 19 से अधिक कंपनियों के यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, जेएसीपीसीपीएल यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, टीजीएस यूनियन के महासचिव शिव लखन सिंह समेत यूनियन के सभी पदाधिकारियों के अलावा कंपनी के पदाधिकारियों ने संस्थापक को श्रद्धांजलि दी।

निजी विमान से दोपहर 3.50 बजे पहुंचे चेयरमैन

संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने के लिए चेयरमैन एन चंद्रशेखरन रविवार दोपहर 3.50 बजे निजी विमान से सोनारी स्थित एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। चेयरमैन एयरपोर्ट से सीधे डायरेक्टर्स बंगलो पहुंचे, जहां विश्राम के बाद सीधे जुबली पार्क पहुंचे। जुबली पार्क में उद्घाटन व श्रद्धांजलि के बाद लाइटिंग का अवलोकन भी किया। इस दौरान मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने संस्थापक दिवस समारोह को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।