Legislator Saryu Rai Urges Civil Surgeon to Address Healthcare Facility Issues in East Singhbhum सिविल सर्जन ने दिया दो हफ्ते में सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLegislator Saryu Rai Urges Civil Surgeon to Address Healthcare Facility Issues in East Singhbhum

सिविल सर्जन ने दिया दो हफ्ते में सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन

विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल को एंबुलेंस, अटल क्लीनिक में विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन, और मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 27 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
सिविल सर्जन ने दिया दो हफ्ते में सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन

विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल को वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस, अटल क्लीनिक में विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन, सभी मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सा सामग्री व उपकरण उपलब्ध कराने और मोहल्ला क्लीनिकों का समय दोपहर दो बजे तक करने के लिए कहा है। सरयू राय ने सिविल सर्जन को एक पत्र लिखा है जिसे शनिवार को स्वास्थ्य सुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह ने सिविल सर्जन को सौंपा। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर पत्र में बात की गई है, उन समस्याओं के समाधान की दिशा में तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। सिविल सर्जन ने नीरज सिंह से कहा कि अस्पताल के पास वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंस है, लेकिन सरकार की तरफ से तकनीकी विशेषज्ञ नहीं दिया गया है। उन्होंने कदमा स्थित रानी कुदर अटल क्लीनिक में बिजली और पानी के कनेक्शन के संबंध में बताया कि जुस्को में बिजली के लिए आवेदन किया है। सिविल सर्जन ने नीरज सिंह से कहा कि वे सभी मोहल्ला क्लीनिकों में टीकाकरण और एचआईवी किट की व्यवस्था में लगे हुए हैं। ईएनटी का चिकित्सक नहीं है। इसके लिए मुख्यालय से आग्रह किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दो हफ्ते में सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस पर नीरज सिंह ने उनसे कहा कि वे अब दो हफ्ते के बाद जाकर देखेंगे कि समस्याओं का समाधान हुआ या नहीं। इस मौके पर नीरज सिंह के साथ अशोक कुमार, संजीव मुखर्जी, सन्नी सिंह, दीपू सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।