Mega Health Checkup Camp Held in Jamshedpur by Gujarati Sanatan Society बिष्टूपुर में लगा नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMega Health Checkup Camp Held in Jamshedpur by Gujarati Sanatan Society

बिष्टूपुर में लगा नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

जमशेदपुर में गुजराती सनातन सहेली और अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई। चिकित्सकों ने सर्वाइकल और ओरल कैंसर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 11 May 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
बिष्टूपुर में लगा नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

जमशेदपुर।गुजराती सनातन सहेली, गुजराती सनातन समाज, ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल और त्रिनेत्रम आई अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप बिष्टूपुर गुजराती सनातन समाज भवन में लगाया गया। इसमें 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई।कैंप में मेहरबाई अस्पताल की चिकित्सक डॉ. जयश्री ने सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर की जानकारी दी। ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मुकेश कुमार ने मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक सलाह दी। अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर ए. धर्मा राव ने नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर बल दिया। त्रिनेत्रम आई अस्पताल की ओर से 70 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई।

कैंप में विशिष्ट अतिथि के रूप में एआईडब्ल्यूसी की प्रेसिडेंट पारुल मंगल मौजूद थीं। गुजराती सनातन सहेली की प्रेसिडेंट विनीता शाह ने बताया कि संस्था की ओर से हर तीन महीने में एक बार शिविर लगाया जाता है। मौके पर ट्रस्टी लीना परिख, पसम आडेसरा, चारु पाटडिया, बिंदु जोशी, नेहा पारिख, गुजराती सनातन समाज के अध्यक्ष दिनेशभाई पारिख, अरुणभाई आडेसरा, प्रकाश मेहता, मनोज आडेसरा, दीपेंद्र भट्ट, पूजा राजा, कीर्ति ओझा, प्रवीणा उनटकट, पलक वखारिया और संगीता पटेल उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।