Murder Accusations in Poonam Devi Case Husband Detained for Investigation टेल्को में महिला की संदिग्ध हालत में मौत पर हत्या का केस, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMurder Accusations in Poonam Devi Case Husband Detained for Investigation

टेल्को में महिला की संदिग्ध हालत में मौत पर हत्या का केस

टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में पूनम देवी के बाथरूम में फंदे से लटकते शव की घटना के बाद उसके मायके वालों ने पति राहुल पर हत्या का आरोप लगाया है। पूनम के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 9 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
टेल्को में महिला की संदिग्ध हालत में मौत पर हत्या का केस

टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित घर के बाथरूम में फंदे से लटकती मिले पूनम देवी के शव के मामले में नया मोड़ आया है। पूनम के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए टेल्को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूनम के भाई रंधीर कुमार के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है। इधर, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति राहुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिकी में बताया गया कि पूनम की शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। रंधीर ने आरोप लगाया कि 6 अप्रैल को राहुल ने फोन किया और कहा कि उसने पूनम को मार दिया है, जो करना है करो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि रविवार को पूनम का शव संदिग्ध अवस्था में घर के बाथरूम में पाया गया था। राहुल पीएम मॉल में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत है। राहुल के अनुसार, शनिवार रात वह काम पर गया था और जब रविवार सुबह घर लौटा तो उसने पत्नी को बाथरूम में फंदे से लटका पाया। राहुल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।