टेल्को में महिला की संदिग्ध हालत में मौत पर हत्या का केस
टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में पूनम देवी के बाथरूम में फंदे से लटकते शव की घटना के बाद उसके मायके वालों ने पति राहुल पर हत्या का आरोप लगाया है। पूनम के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,...

टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित घर के बाथरूम में फंदे से लटकती मिले पूनम देवी के शव के मामले में नया मोड़ आया है। पूनम के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए टेल्को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूनम के भाई रंधीर कुमार के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है। इधर, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति राहुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिकी में बताया गया कि पूनम की शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। रंधीर ने आरोप लगाया कि 6 अप्रैल को राहुल ने फोन किया और कहा कि उसने पूनम को मार दिया है, जो करना है करो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि रविवार को पूनम का शव संदिग्ध अवस्था में घर के बाथरूम में पाया गया था। राहुल पीएम मॉल में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत है। राहुल के अनुसार, शनिवार रात वह काम पर गया था और जब रविवार सुबह घर लौटा तो उसने पत्नी को बाथरूम में फंदे से लटका पाया। राहुल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।