आलोक हत्याकांड : फरार अपराधी मोहित सिंह गिरफ्तार
कदमा के शास्त्रीनगर में आलोक भगत उर्फ मुन्ना की हत्या के मामले में फरार मोहित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे चिकित्सा जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पहले...

कदमा के शास्त्रीनगर में आलोक भगत उर्फ मुन्ना की हत्या में फरार चल रहे मोहित सिंह को पुलिस ने शनिवार को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे एसएसपी कार्यालय लाया गया। चिकित्सा जांच के लिए यहां से उसे पैदल ही एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद अदालत में पेश किया गया। मोहित, आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा का भाई है। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को जेल भेजा है। इनमें मुख्य आरोपी आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल कुमार, पंकज साव, विकास सिंह और शक्ति धीवर शामिल हैं। इनके पास से 3 देसी कट्टा, 1 जिंदा गोली और तीन खोखा जब्त किया गया। काली पूजा के दौरान हुई मारपीट की घटना और वर्चस्व को लेकर 18 दिसंबर को हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।