Only 7 registries were done in two days two marriages दो दिनों में हुई मात्र 7 रजिस्ट्री, दो विवाह, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsOnly 7 registries were done in two days two marriages

दो दिनों में हुई मात्र 7 रजिस्ट्री, दो विवाह

जिला अवर निबंधक कार्यालय अर्थात रजिस्ट्री ऑफिस में कामकाज शुरू हो गया है। बुधवार को पहले दिन तीन जबकि गुरुवार को चार रजिस्ट्री हुई। इस प्रकार रजिस्ट्री का कामकाज तो शुरू हो गया है, परंतु कार्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 5 June 2020 05:56 PM
share Share
Follow Us on
दो दिनों में हुई मात्र 7 रजिस्ट्री, दो विवाह

जिला अवर निबंधक कार्यालय अर्थात रजिस्ट्री ऑफिस में कामकाज शुरू हो गया है। बुधवार को पहले दिन तीन जबकि गुरुवार को चार रजिस्ट्री हुई। इस प्रकार रजिस्ट्री का कामकाज तो शुरू हो गया है, परंतु कार्यालय में पहले वाली रौनक नहीं लौटी है। इसका कारण एकटकिया रजिस्ट्री का बंद होना भी माना जा रहा है। साथ ही अभी तक जमशेदपुर शहर से बाहर वालों के जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं हो सका है। इसके कारण शहर के बाहर से वही आ सकते हैं जिनका अपना वाहन है।

दूसरी ओर, दो दिनों में दो ही विवाह निबंधन हुए हैं। बुधवार को ही दोनों विवाह हुए थे। इन दोनों के आवेदन को 90 दिन होने वाले थे। इस कारण कार्यालय खुलते ही दोनों जोड़ों ने अपने विवाह संपन्न कराए। गुरुवार को सिर्फ एक आवेदन हुआ, कोई विवाह नहीं।

निबंधन कार्यालय में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कई गोल घेरे बनाए गए हैं। साथ ही सभी को हाथ धोने और अवांछित लोगों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने के नोटिस चिपकाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।