टीएसडीपीएल यूनियन के एजीएम पर विपक्ष ने की बैठक
टीएसडीपीएल यूनियन की वार्षिक एजीएम में विपक्ष ने एजेंडा पर सवाल उठाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो गया है और यूनियन के चुनाव तुरंत कराए जाने चाहिए। नई कमेटी संविधान...

टीएसडीपीएल यूनियन की वार्षिक एजीएम के एजेंडा पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए गुरुवार को बैठक की। गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा के पास के मैदान में विपक्ष ने बैठक की। निर्णय लिया गया कि वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 25 मार्च को समाप्त हो गया है। इसलिए यूनियन का यथाशीघ्र चुनाव कराया जाना चाहिए। चुनकर आई कमेटी फिर संविधान में संशोधन करेगी, ग्रेड रिवीजन समझौता करेगी। यूनियन का नाम परिवर्तन करने की भी जिम्मेदारी नई कमेटी की होगी। विपक्ष ने यूनियन के पते पर भी आपत्ति जताई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार को इसकी शिकायत श्रमायुक्त, उपश्रमायुक्त तथा कंपनी प्रबंधन से भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।