नशीली दवाओं के सरगना की तलाश में पुलिस का छापा
पुलिस ने नशीली दवाओं के सरगना की तलाश में कदमा और सोनारी में छापेमारी की। पुलिस ने 475 बोतल विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किए। ये दवाएं अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जाती थीं।...

नशीली दवाओं के सरगना की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस कदमा और सोनारी में दबिश देकर आपूर्तिकर्ताओं का पता लगा रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि बंगाल से ही ऐसी दवाओं को मंगाया और उसे घूम-घूमकर बेचा जाता था। शनिवार को पुलिस ने दो युवकों के पास से 475 बोतल विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किया गया था। इसका इस्तेमाल आपराधिक प्रवृत्ति के युवक अपराध को अंजाम देने से पहले करते हैं। उनकी गिरफ्तारी खरकई रोड से बिष्टूपुर के रीगल चौक के निकट से की गई। वे बाइक से आए थे, जिसमें कार्टून लगा था और इवाइयां उसी कार्टून में थीं। गिरफ्तार युवको में बिहार के भोजपुर निवासी चंदन कुमार पांडेय उर्फ अमित कुमार पांडेय उर्फ नारायण और रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।