Police Raids in Search of Drug Kingpin 475 Bottles of Cough Syrup Seized नशीली दवाओं के सरगना की तलाश में पुलिस का छापा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Raids in Search of Drug Kingpin 475 Bottles of Cough Syrup Seized

नशीली दवाओं के सरगना की तलाश में पुलिस का छापा

पुलिस ने नशीली दवाओं के सरगना की तलाश में कदमा और सोनारी में छापेमारी की। पुलिस ने 475 बोतल विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किए। ये दवाएं अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जाती थीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 14 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
नशीली दवाओं के सरगना की तलाश में पुलिस का छापा

नशीली दवाओं के सरगना की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस कदमा और सोनारी में दबिश देकर आपूर्तिकर्ताओं का पता लगा रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि बंगाल से ही ऐसी दवाओं को मंगाया और उसे घूम-घूमकर बेचा जाता था। शनिवार को पुलिस ने दो युवकों के पास से 475 बोतल विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किया गया था। इसका इस्तेमाल आपराधिक प्रवृत्ति के युवक अपराध को अंजाम देने से पहले करते हैं। उनकी गिरफ्तारी खरकई रोड से बिष्टूपुर के रीगल चौक के निकट से की गई। वे बाइक से आए थे, जिसमें कार्टून लगा था और इवाइयां उसी कार्टून में थीं। गिरफ्तार युवको में बिहार के भोजपुर निवासी चंदन कुमार पांडेय उर्फ अमित कुमार पांडेय उर्फ नारायण और रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।