10 दिन पूर्व जमा कराई राशि, पर बीडीओ ने नहीं दी सूचना
जमशेदपुर के आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें सूचना देने में भेदभाव किया जा रहा है, जबकि उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत 1166 रुपये जमा किए हैं। उन्होंने 70 पंचायत समिति सदस्यों...

जमशेदपुर। आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने आरोप लगाया कि पैसा उपलब्ध कराने के बावजूद उन्हें सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उन्होंने जमशेदपुर प्रखंड में 70 पंचायत समिति सदस्यों के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना एवं राशि वितरण में किए गए कथित भेदभाव और अनियमितता की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत बीडीओ से मांगी है। उनका दावा है कि मांगने पर उन्होंने सूचनाधिकार के लिए 1166 रुपये जमा कर दिए हैं, परंतु 10 दिन बाद भी उन्हें सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 70 पंचायत समिति सदस्यों को जो राशि विकास के लिए दी जानी थी, उसमें बीडीओ की भूमिका, प्रावधान एवं नियमावली क्या है, इसकी जानकारी मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।