एनटीटीएफ के 14 छात्र तीन लाख के पैकेज पर लॉक
एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में श्नाइडर इलेक्ट्रिक द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी क्षमता के बाद 14 छात्रों को 3 लाख के पैकेज पर...
एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।गुजरात स्थित कंपनी श्नाइडर द्वारा एनटीटीएफ के 14 छात्रों को 03.00 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई। सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के है| जिसमे डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग से ऋषभ करमाकर,सौगत संतरा, एमडी. अनमुल हर्ष प्रसाद,आयुष कुमार सिंह,अरिंदम चंद्रा,शैलेश कुमार,सत्यवान गोप सुजीत कुमार साह, आयुष कालिया,आदित्य कुमार वर्मा,अनिरुद्ध प्रमाणिक, सुजीत कुमार महतो, उमेश कुंभार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।