Tata Steel Honored as Steel Sustainability Champion 2025 for Eighth Consecutive Year टाटा स्टील को लगातार आठवें साल स्टील सस्टनेबिलिटी चैंपियन का सम्मान, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Honored as Steel Sustainability Champion 2025 for Eighth Consecutive Year

टाटा स्टील को लगातार आठवें साल स्टील सस्टनेबिलिटी चैंपियन का सम्मान

टाटा स्टील को लगातार आठवें वर्ष स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 का सम्मान दिया गया है। यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में वर्ल्ड स्टील की स्पेशल जनरल मीटिंग में प्रदान किया गया। कंपनी ने पर्यावरणीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 9 April 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील को लगातार आठवें साल स्टील सस्टनेबिलिटी चैंपियन का सम्मान

टाटा स्टील को वर्ल्ड स्टील की ओर से लगातार आठवें वर्ष स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 का सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में वर्ल्ड स्टील की बोर्ड ऑफ मेंबर्स की स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान दिया गया। टाटा स्टील उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिन्हें यह उपाधि लगातार आठवीं बार प्राप्त हुई है। गौरतलब है कि यह सम्मान वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इस उपलब्धि पर कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि यह सम्मान सस्टेनेबल स्टील मेकिंग की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। कंपनी पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और जिम्मेदार कारोबारी नीतियों को अपनाकर कार्य कर रही है। सस्टेनेबिलिटी चैंपियन बनने के लिए कंपनियों को वर्ल्ड स्टील सस्टेनेबिलिटी चार्टर पर हस्ताक्षर करना होता है। साथ ही उन्हें पर्यावरणीय जिम्मेदारी, सामाजिक प्रभाव और संचालन में उत्कृष्टता भी प्रदर्शित करनी होती है। मूल्यांकन में सामग्री की दक्षता, पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली, कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं में कमी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण, नवाचार में निवेश, आर्थिक मूल्य के संतुलन को देखा जाता है। इसके अतिरिक्त कंपनियों को वर्ल्ड स्टील के डेटा संग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत लाइफ साइकिल इन्वेंटरी डेटा भी उपलब्ध कराना होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।