टाटानगर से हटिया, बरकाकाना व पुरूलिया की ट्रेनें चार दिन रहेंगी रद्द
मानिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया और बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन 6 से 27 अप्रैल तक रद्द रहेगा। इसी तरह, पुरूलिया-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन 10 अप्रैल से 1 मई तक...

मानिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया और बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन 6 से 27 अप्रैल तक सप्ताह में एक दिन रद्द होगा, जबकि पुरूलिया-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन 10 अप्रैल से 1 मई के बीच रद्द होगी। चक्रधरपुर मंडल से रेलवे ब्रिज की मरम्मत को लेकर यह आदेश हुआ है। इससे बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 1 मई तक देर से चलेगी। वहीं, आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस पुरूलिया और धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस और आसनसोल-टाटा मेमू ट्रेन 1 मई तक आद्रा स्टेशन से अप-डाउन करेगी। तीन ट्रेनें रद्द और तीन ट्रेनों की परिचालन दूरी कम होने से टाटानगर, धनबाद और असानसोल से दो महीने पूर्व टिकट बुक कराने वाले झारखंड व बंगाल के हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी।
बिलासपुर और खड़गपुर के ब्लॉक से भी रद्द होंगी ट्रेनें
रेलवे के अनुसार, बिलासपुर व झारसुगुड़ा के बीच थर्ड व फोर्थ लाइन जोड़ने के लिए टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक रद्द होगा। इनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 24 अप्रैल, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 से 21 अप्रैल, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 10 से 19 अप्रैल, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11 एवं 24 अप्रैल, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल शामिल हैं। दूसरी ओर, खड़गपुर से संतरागाछी तक 3 से 18 मई तक ब्लॉक की तैयारी है। इससे टाटानगर में शालीमार-बादामपहाड़, राउरकेला- बादामपहाड़ एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस व हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस कई दिन रद्द हो सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।