Crime Meeting Jamtara Police Focuses on Improving Investigation Quality and Crime Control क्राइम मीटिंग/अपराध कांड अनुसंधान के गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCrime Meeting Jamtara Police Focuses on Improving Investigation Quality and Crime Control

क्राइम मीटिंग/अपराध कांड अनुसंधान के गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश

जामताड़ा। प्रतिनिधि एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौ

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 14 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
क्राइम मीटिंग/अपराध कांड अनुसंधान के गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश

क्राइम मीटिंग/अपराध कांड अनुसंधान के गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश जामताड़ा। प्रतिनिधि एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर एसपी ने माह फरवरी-2025 में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण,साइबर अपराध के मामलें में हुई गिरफ्तारी,फरार वारंटियों व थानावार लंबित कांडों के निष्पादन की समीक्षा की। उन्होने पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक को प्रतिवेदित कांडों में ससमय पर्यवेक्षण प्रतिवेदन निर्गत करने का निर्देश दिया। वहीं अपराध कांड अनुसंधान के गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही। ताकि न्यायालय से अपराधकर्मियों को सजा दिलायी जा सके। कहा कि पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस निरीक्षक प्रभाग को थाना व ओपी में लंबित सभी कांडों की समीक्षा के उपरांत प्रत्येक सप्ताह समीक्षा रिपोर्ट समर्पित करना है।

50 दिनों के अंदर अनुसंधान पूर्ण कर चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश: एसपी ने कहा कि महिला उत्पीड़न व पॉक्सों से संबंधित कांडों में 50 दिनों के अंदर अनुसंधान पुर्ण करना है। अनुसंधान पूर्ण करने के पश्चात ससमय आरोप पत्र समर्पित किया जाना है। वहीं थाना प्रभारी को कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत अपने-अपने क्षेत्र में डायन बिसाही, महिला उत्पीड़न व साइबर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम चलाना है। उन्होने कहा कि वाहन चोरी गिरोह का उद्भेदन करना है। कहा कि वाहन चोरी की घटना पर पूर्णतः अंकुश लगाना है। अन्तर्जिला के थाना प्रभारियों के साथ समन्वय बैठक करने का निर्देश: एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सीमावर्ती अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जिला थाना प्रभारियों के साथ समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया गया है। ताकि अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जिला थाना प्रभारियों के समन्वय से अपराधकर्मियों कि सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा। जिससे अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी। इसके अलावे अपराधकर्मियों पर निगरानी सहित आम जनता में सुरक्षा का भाव जागरूक करने हेतु महत्वपुर्ण व्यावसायिक स्थानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने का निर्देश दिया। अवैध कोयला, बालु, पत्थर खनन एवं परिवहन पर छापामारी का निर्देश: एसपी ने क्षेत्र में अवैध कोयला, बालु, पत्थर खनन एवं परिवहन के विरूद्ध छापामारी कर पूर्णतः अंकुश लगाने का निर्देश दिया। वहीं थाना क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पर्दाथ निर्माण,भंडारण एवं परिवहन के विरूद्ध छापामारी करना है। उन्होने सड़क दुर्घाटना पर अंकुश लगाने हेतु सघन वाहन जांच, यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया। फोटो जामताड़ा 02: मंगलवार को कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की समीक्षा करते एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।