Delay in Distribution of Bikes to Village Heads Due to Administrative Laxity in Jamtara प्रशासनित शिथिलता के कारण दो वर्षो से आवंटन के बावजूद नहीं हो सका बाइक का वितरण, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsDelay in Distribution of Bikes to Village Heads Due to Administrative Laxity in Jamtara

प्रशासनित शिथिलता के कारण दो वर्षो से आवंटन के बावजूद नहीं हो सका बाइक का वितरण

- लंबित सम्मान राशि भुगतान को लेकर पदाधिकारी व स्थानीय मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष से शीघ्र वार्ता करेगा संघ।पिछले दो वर्ष पूर्व राज्य सरकार से जिले में

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 10 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
प्रशासनित शिथिलता के कारण दो वर्षो से आवंटन के बावजूद नहीं हो सका बाइक का वितरण

प्रशासनित शिथिलता के कारण दो वर्षो से आवंटन के बावजूद नहीं हो सका बाइक का वितरण - लंबित सम्मान राशि भुगतान को लेकर पदाधिकारी व स्थानीय मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष से शीघ्र वार्ता करेगा संघ। जामताड़ा,प्रतिनिधि। पिछले दो वर्ष पूर्व राज्य सरकार से जिले में उपलब्ध राशि से अब तक राजस्व ग्राम प्रधान के बीच बाइक का वितरण नहीं किया गया है इतना ही नहीं पिछले अगस्त महीने से अब तक ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगी प्रतिनिधियों को बढ़ोतरी मासिक सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे प्रशासनिक शिथिलता के कारण जहां राजस्व ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगी प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार मान रहे हैं वहीं राज्य सरकार द्वारा ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगियों को दिए जा रहे लाभ तथा अधिकार से वंचित रह रहा है उक्त बातें शुक्रवार को गांधी मैदान में संपन्न ग्राम प्रधान एवं उसके सहयोगियों की जिला स्तरीय बैठक में ग्राम प्रधान संघ के जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू तथा जिला सलाहकार महावीर महतो ने कहा।

210 बाइक ग्राम प्रधान के बीच वितरण करने को राशि आवंटित,पर वितरण नहीं: ग्राम प्रधान संघ के जिला महामंत्री ने कहा राज्य सरकार ने पिछले दो वर्ष के दौरान जामताड़ा जिले को 210 बाइक ग्राम प्रधान के बीच वितरण करने को राशि आवंटित की है। लेकिन अब तक बाइक वितरण नहीं हो पाया है। पिछले दो साल पूर्व राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम प्रधान को प्राथमिकता के आधार पर अधिकतम एक लाख का बाइक नि:शुल्क देने का निर्णय लिया था। लेकिन जिला स्तर पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाइक वितरण प्रक्रिया अधर में लटका हुआ है। वहीं राज्य मुख्यालय से समय पर अतिरिक्त आवंटन राशि की मांग नहीं करने के कारण जिले के तीन हजार ग्राम प्रधान तथा उनके सहयोगी प्रतिनिधि को अगस्त 2024 से अब तक बढ़ोतरी मासिक सम्मान राशि का भुगतान से वंचित है। बाइक के वितरण एवं लंबित बढ़ोतरी के भुगतान की मांग को लेकर सौंपा जाएगा मांग-पत्र: बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम प्रधान जिला संघ के शिष्ट मंडल प्रखंड अध्यक्ष व सचिव के साथ विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व उपायुक्त से मुलाकात करेंगे। इन सभी से लंबित सम्मान राशि शीघ्र भुगतान करने तथा प्रधान के बीच बाइक का वितरण का आग्रह किया जाएगा। इस प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिलती है,तो प्रखंड तथा जिला स्तर पर पहले मांग के समर्थन में प्रदर्शन फिर राज्य मुख्यालय में मुख्यमंत्री आवास के समीप प्रदर्शन किया जाएगा। ये रहे मौजूद: मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे,जिला सचिव पर्थों साधु, करमाटांड़ प्रखंड उपाध्यक्ष मुलिंदर मुर्मू व सलीम अंसारी, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू, कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष दुलाल मांझी, नाला प्रतिनिधि गोपाल राय, करमाटांड़ के कोषाध्यक्ष अजीत मंडल, समसुल अंसारी, रामप्रसाद मंडल, भुवनेश्वर हांसदा, उज्जवल बावरी, संतोष पोद्दार, महादेव पंडित, पारस महतो सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद थे। फोटो जामताड़ा 07: शुक्रवार को गांधी मैदान में बैठक के दरम्यान मौजूद ग्राम प्रधान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।