गोरखपुर में तीसरी रेल लाइन के काम को लेकर 12 ट्रेन रद्द
जामताड़ा,प्रतिनिधि। 12 अप्रैल से 03 मई तक गोरखपुर में तीसरी रेल लाइन का निर्माण को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। वहीं कई ट्रेनें रद्द रहें

गोरखपुर में तीसरी रेल लाइन के काम को लेकर 12 ट्रेन रद्द जामताड़ा,प्रतिनिधि।
12 अप्रैल से 03 मई तक गोरखपुर में तीसरी रेल लाइन का निर्माण को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। वहीं कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि गोरखपुर कैंट स्टेशनों (3.5 किमी.) के बीच तीसरी लाइन के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का 15/04/25 से 02/05/25 तक होने वाली यात्रा और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 15/04/25 से 02/05/25 तक होने वाली यात्रा को दोनों दिशाओं में छपरा, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा, बाराबंकी जंक्शन के बजाय छपरा, औंरिहार, जौनपुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा। बताया कि 18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (11/04/25 को होने वाली यात्रा) को भटनी जंक्शन पर ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। भटनी जंक्शन-गोरखपुर जंक्शन के बीच रेल परिचालन सेवा रद्द रहेगी तथा 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस (12/04/25 को होने वाली यात्रा) को भटनी जंक्शन से ही संक्षिप्त रूप से चलाया जाएगा। गोरखपुर जंक्शन-भटनी जंक्शन के बीच रेल परिचालन सेवा रद्द रहेगी ।
ये ट्रेनें रद्द रहेगी:
-15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल, 02 एवं 04 मई को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी।
-15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल एवं 03 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
-15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 17, 24 अप्रैल और 01 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
- 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 03 व 05 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
-15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल और 04 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
-15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल और 02 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
-15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 24/04/25 से 03/05/25 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
- 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26/04/25 से 05/05/25 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
-13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस 25/04/25 और 02/05/25 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
-13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 26/04/25 और 03/05/25 को शुरू होगी रद्द रहेगी।
-18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18/04, 25/04/25 और 02/05/25 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
-18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 19/04, 26/04/25 और 03/05/25 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।