बुद्धूडीह में पीएलए बैठक का हुआ आयोजन
नारायणपुर। प्रतिनिधि र के बारे में जानकारी देकर इसका लाभ लेने को लेकर जागरूक किया। इसके पश्चात बैठक में उन्होंने महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में

बुद्धूडीह में पीएलए बैठक का हुआ आयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के बुधुडीह गांव में शुक्रवार को पीएलए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी नीलम तिवारी ने किया। इस बैठक में सहिया साथी नीलम तिवारी ने बैठक में गांव की महिलाओं को मां ओर बच्चे के अधिकार के बारे में जानकारी देकर इसका लाभ लेने को लेकर जागरूक किया। इसके पश्चात बैठक में उन्होंने महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देकर परिवार नियोजन का विधि अपनाने को लेकर उन्हें प्रेरित किया।साथ ही महिला बंध्याकरण ऑपरेशन एवं पुरुष नसबंदी जैसे स्थाई उपाय अपनाने का सलाह दिया।
इसके अलावे बैठक में उन्होंने महिलाओं को सही तरीके से नवजात शिशु का देखभाल कैसे करना है। इन सब चीजों के बारे में जानकरी दिया। मौके पर स्वास्थ्य सहिया कांति देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।