चैत्र नवरात्र को लेकर हर ओर बह रही भक्ति के बयार, रामनवमी की तैयारी में जुटे लोग
जिले में चैत्र नवरात्र को लेकर हर ओर भक्ति के बयार बह रही है। मंदिरों में घंटा, आरती व धार्मिक गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। फोटो: 14 में

झुमरी तिलैया। जिले में चैत्र नवरात्र को लेकर हर ओर भक्ति के बयार बह रही है। मंदिरों में घंटा, आरती व धार्मिक गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। शहर में जगह-जगह पर महाबीरी पताका लगाये गये हैं। रामनवमी को लेकर मंगलवार को शहर में कई जगह से मंगला जुलूस निकालने की भी तैयारी है। वहीं रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ा कमेटी भी सक्रिय हो गये हैं। रामनवमी का मुख्य कार्यक्रम शहर के झंडा चौक पर श्री रामनवमी झंडा महासमिति के द्वारा आयोजित किया गया है, जहां विभिन्न झांकी व अखाड़ा कमेटियों द्वारा अपने कला-कौशल का प्रदर्शन किया जायेगा। इसको लेकर पंडाल का भी निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल के आसपास महाबीरी पताका लगाना शुरू हो गया है।
इधर बाजारों में भी महावीरी पताकों से दुकान सज गये हैं। पूजा कमेटी के आर्डर पर 5 हजार से लेकर सात हजार तक में बडे-बडे महाबीरी पताकों निर्माण किया जा रहा है। वहीं लोग भी रामनवमी के दिन अपने-अपने घरों में पूजा को लेकर महाबीरी पताका की खरीदारी करते नजर आये। राननवमी जुलूस को लेकर दूसरे प्रदेशों से भी गठले बांस की आवक शुरू हो गई है।
वहीं दूसरी ओर मंगलवार से चैती छठ महापर्व भी नहाय-खाय के शुरू जायेगी, जिसकी तैयारी को लेकर भी लोग जुट गये हैं। बाजार भी सूप व दउरा से सज गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।