Chhath Puja Sees Huge Crowds in Satgawan Security Measures in Place अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छठ घाट पर उमडे श्रद्धालु, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsChhath Puja Sees Huge Crowds in Satgawan Security Measures in Place

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छठ घाट पर उमडे श्रद्धालु

सतगावां में चैती छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। व्रतियों ने अस्ताचल भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। सकरी नदी के मैशरवा घाट पर सबसे अधिक लोग थे। बाजार में पूजन सामग्री की मांग बढ़ी, जिससे जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 4 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छठ घाट पर उमडे श्रद्धालु

सतगावां निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चैती छठ पूजा को लेकर गुरूवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी पडी। छठ व्रतियों ने अस्ताचल भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। सतगावां में छठ पूजा को लेकर सबसे अधिक भीड़भाड़ सकरी नदी के मैशरवा घाट में दिखा, जहां रामडीह, बासोडीह, नौवाचक, बरियारडीह, बासोडीह, समलडीह, पचमोह, राउतडीह, रजघटी आदि गांव के लोग छठ पूजा करते हैं । इसको लेकर सूर्यास्त के समय पहला अर्घ्य के साथ छठ पूजा की गई। दूसरा अर्घ्य उगते सूर्य अर्पित करेंगे। इधर छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्री, फल आदि का बाजार गर्म रहा। बासोडीह बाजार में लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिसे लोगों की मांग पर पुलिस प्रशासन ने भारी वाहन को बाजार में आने से रोक दिया। इससे लोगों को राहत मिली। मौके पर बीडीओ केशव प्रसाद चौधरी, थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा दल बल के साथ छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।