बेहरवा जंगल से गांवों में हाथियों का उत्पात फिर शुरू
बेरहवा जंगल से सटे महुआटांड गांव में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। गुरुवार रात को तीन दर्जन हाथियों ने ईट भट्ठा पर हमला किया, जिससे मजदूरों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। हाथियों ने झोपड़ियों को...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों का उत्पात फिर शुरू हो चुका है। गुरुवार की रात हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल से सटे महुआटांड गांव पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया। रात के लगभग 11बजे लगभग तीन दर्जन हाथियों का झुंड जिसमें लगभग एक दर्जन हाथी के बच्चे भी शामिल हैं। महुआटांड निवासी मंसूर आलम के ईट भट्ठी पर पहुंचा और वहां मजदूरों के लिए बनाये गए झोपड़ियों में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। झोपड़ी के अंदर सोये मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। ईट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर शिवबालक, राजू, राजबलम, बालमुकुंद, सुनीता देवी आदि ने बताया कि जब हाथियों का झुंड वहां पंहुचा तो वे लोग झोपडी में ही सो रहे थे।
अचानक हाथियों ने झोपड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिए, जिसके बाद वे लोग अपने बच्चों को लेकर किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। हाथियों ने तोड़ फोड़ करने के बाद वहां रखे उनके सारे राशन को भी चट कर गए। उनलोगों द्वारा शोर करने पर पहुंचे ग्रामीणों ने लूप व पटाखे जलाकर किसी तरह हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। इस दौरान हाथियों ने जाकिर हुसैन व यासीन मियां का बॉउंड्रीवाल को तोड़ दिया। साथ ही हाथियों ने उत्कृमित राजकीय विद्यालय के बाउंड्री को भी तोड़ दिया। हाथियों का झुंड बेरहवा वन मे ही बसेरा बनाये हुए है, जिससे आसपास के गांव मे भय व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।