गणपति इलेक्ट्रॉनिक की दूसरी शाखा का उद्घाटन
डोमचांच में गणपति इलेक्ट्रॉनिक की दूसरी शाखा का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। बैजनाथ स्नेही प्रसाद कॉलेज के सचिव हिमांशु कुमार और समाजसेवियों ने मिलकर इसका शुभारंभ किया। इस शाखा में इलेक्ट्रॉनिक्स...

डोमचांच। नगर पंचायत स्थित चौकी नंबर 11 के समीप मंगलवार को गणपति इलेक्ट्रॉनिक की दूसरी शाखा का उद्घाटन किया गया। शाखा की शुरुआत बैजनाथ स्नेही प्रसाद कॉलेज के सचिव हिमांशु कुमार और समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सचिव हिमांशु कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक की यह दूसरी शाखा की मांग लगातार की जा रही थी। गणपति इलेक्ट्रॉनिक्स में फाइनेंस और लोन की भी सुविधा है, जिससे सभी तबके के लोग इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री खरीद सकते हैं। मौके पर दुकान संचालक प्रेमांशु कुमार, समाजसेवी सुजीत कुमार, अमरदीप कुमार, गौतम पांडेय, मिथलेश यादव, शैलेंद्र सिंह, उमेश चंद्र बर्णवाल, भीम सिंह, राजू राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।