Jamshedpur Defeats Garhwa in Jharkhand U-16 Cricket Tournament इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर ने गढ़वा को 99 रनों से हराया, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsJamshedpur Defeats Garhwa in Jharkhand U-16 Cricket Tournament

इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर ने गढ़वा को 99 रनों से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान में जमशेदपुर और

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 11 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर ने गढ़वा को 99 रनों से हराया

चंदवारा,निज प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पुलिसलाइन मैदान में जमशेदपुर और गढ़वा के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने 45.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रन बनाए। इसमें वीर दास ने 100 रन, शुप्रतीक ने 44 रन, शिवम ने 33 रन और रुद्र ने 19 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए गढ़वा की ओर से हर्षित ने चार विकेट, निशांत ने तीन विकेट, कार्तिक ने दो विकेट और अभिनव ने एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वा की टीम 35.3 ओवर में 162 रन ही बना सकी। गढ़वा की ओर से अर्पित ने 92 रन और हर्षित ने 41 रन की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए जमशेदपुर की ओर से युवराज सिंह ने पांच विकेट, शिवम ने दो विकेट और प्रभजोत ने एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए वीर दास को समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ पिंटू शुक्ला और एडवोकेट विनेश छाबड़ा के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने कहा कि कोडरमा में क्रिकेट का माहौल बहुत ही अच्छा है। छोटे-छोटे एज ग्रुप के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियों को सीख कर आगे बढ़ने की जरूरत है। मौके पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर मो उज्जैर, अजमल हुसैन, स्कॉरर गजेंद्र कुमार, केडीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह, मनोज सहाय,कृष्णा बरहपुरिया, अनिल सिंह, आलोक पांडेय, उमेश सिंह, धर्मेंद्र कौशिक, ओमप्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल कुमार, तहसीन हुसैन, पंकज सिंह, श्रवण कुमार, रोहित भारती, बंटी यादव, अमन चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।