सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं: एसडीओ अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
झुमरी तिलैया में अतिक्रमण के कारण जाम से मुक्ति पाने के लिए नगर परिषद ने एक माह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। शुक्रवार को एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में स्टेशन रोड से सुभाष चौक तक कई गुमटियों को...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से छुटकारा पाने को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में नगर परिषद के द्वारा एक माह से पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा कोडरमा स्टेशन से शहर में अवैध कब्जा को हटाने के लिए व्यापक रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इसमें एसडीओ के अलावे नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार व नगर परिषद की पूरी टीम शामिल थे। शहर के स्टेशन रोड से सुभाष चौक तक नगर परिषद का बुलडोजर चलाया गया, जहां दो दर्जन से अधिक गुमटी को जब्त किया गया।
कई दुकानों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था, उन लोगों के अतिक्रमण को हटाया गया । वहीं बेलाटांड़ कला मंदिर के समीप खुले में मांस बेचने वालों को कड़ी चेतावनी दी गयी कि वे काले शीशे के अंदर मांस बेचें, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं सुबह से दोपहर बाद तक चली इस कार्रवाई में गुमटी, बैनर, बोर्ड को जब्त किया गया, जबकि एक-एक दुकान को तोड़कर हटा दिया गया। अवैध कब्जा हटाने से पहले नगर परिषद की ओर से चार दिन पूर्व ही पूरे शहर में माइकिंग के द्वारा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि अगर खुले में मांस ,मछली, मुर्गा बेचते पकड़ा गया तो विधिसम्मत करवाई की जाएगी। सभी मांस विक्रेता मांस को ढक कर बेचें और मांस के अवशिष्ट को जहां-तहां न फेंके। किसी ऐसे आदमी को ढूंढ़ें जो मांस के अवशिष्ट को ले जाकर खाद का उपयोग करे। इससे शहर को प्रदूषण से राहत मिलेगी। नगर परिषद अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार माइकिंग करा रहा, जिसके बाद भी लोग सड़क पर अवैध कब्जा करके रखे हुए थे, जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नप के द्वारा यह अभियान लगातार चलाई जाएगी और सड़क पर अतिक्रमण करने वालो का समान जब्त कर उन्हें पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। दोबारा किया अतिक्रमण, तो कार्रवाई भी तय नगर परिषद के नगर प्रबन्धक लेमांशु कुमार ने कहा कि अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी दिया कि अब दोबारा अतिक्रमण किया तो तत्काल कार्रवाई होगी। नप के रडार पर दोबारा अवैध कब्जा करने वाले हैं। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सबकी भूमिका व जिम्मेदारी है। अभियान में नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार,सफाई निरीक्षक राजू राम,राजस्व निरीक्षक शम्भू कुमार रजक ,अभिषेक कुमार मेहता, अजीत कुमार ,संतोष प्रसाद, जेई महफूज आलम, दुलारचंद यादव, सुदर्शन श्रीवास्तव,लखन सिंह,बलराम कुशवाहा समेत पुलिस व होमगार्ड के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।