Open Gym in Jaynagar Boosts Health Awareness and Community Spirit ओपन जिम में बच्चे व युवा नियमित कर रहे कसरत, स्वास्थय के प्रति लोगों में बढ़ा उत्साह, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsOpen Gym in Jaynagar Boosts Health Awareness and Community Spirit

ओपन जिम में बच्चे व युवा नियमित कर रहे कसरत, स्वास्थय के प्रति लोगों में बढ़ा उत्साह

जयनगर में खेल विभाग द्वारा लगाए गए ओपन जिम ने आम जनों और बच्चों का ध्यान आकर्षित किया है। लोग नियमित रूप से व्यायाम कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यह स्थान बच्चों के लिए आनंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 27 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
ओपन जिम में बच्चे व युवा नियमित कर रहे कसरत, स्वास्थय के प्रति लोगों में बढ़ा उत्साह

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित सांस्कृतिक भवन के समीप खेल विभाग द्वारा ओपेन जिम लगाये जाने से आम जनों व बच्चों का रुझान तेजी से बढ़ा है। अब लोग नियमित रूप से कसरत कर आंनद उठा रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ साथ यहां का वातावरण सजीव और उत्साहपूर्ण हो गया है। यह ओपन जिम न केवल युवाओं और बड़ों के लिए स्वस्थ्य का केंद्र बन रहा है, बल्कि बच्चों के लिए भी आनंद और प्रसन्नता का स्थल बनता जा रहा है। प्राकृतिक और स्वास्थ्य का यह सुंदर संगम जयनगर वासियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनता दिख रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ओपन जिम न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाई है, बल्कि सामूहिक जीवन को भी नया आयाम दिया है ‌। बच्चों की खिलखिलाहट और चिडियों की आवाज ने इस स्थान को जीवंत बना दिया है।

बीडीओ गौतम कुमार ने बताया कि वे मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो ओपन जिम का नजारा देखकर उनका मन प्रफुल्लित हो उठा। ओपन जिम में बच्चों की मासूम किलकारियां और पास के पेड़ों पर चिड़ियों की मधुर चहचहाहट ने माहौल को एक अद्भुत ऊर्जा से भर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।