Railway Saves Life of Ill Passenger on Sealdah-New Delhi Rajdhani Express यात्री की जान बचाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस को कोडरमा में रोक कराया इलाज, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRailway Saves Life of Ill Passenger on Sealdah-New Delhi Rajdhani Express

यात्री की जान बचाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस को कोडरमा में रोक कराया इलाज

कोडरमा स्टेशन पर सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को एक बीमार यात्री की सहायता के लिए रोका गया। 79 वर्षीय एनसी मजूमदार को पैरालिसिस अटैक आया था। स्टेशन प्रबंधक, चिकित्सक दल और आरपीएफ के प्रयासों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
यात्री की जान बचाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस को कोडरमा में रोक कराया इलाज

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। यात्रियों की आपात स्थिति में रेलवे की तत्परता एक बार फिर सामने आयी, जब सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12313) को कोडरमा स्टेशन पर विशेष रूप से रोका गया, ताकि एक बीमार यात्री को समय रहते इलाज मिल सके। स्टेशन प्रबंधक, चिकित्सक दल और आरपीएफ ने सामूहिक प्रयास से यात्री की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हावड़ा से नई दिल्ली जा रहे 79 वर्षीय एनसी मजूमदार, जो डी-10 कोच में सीट संख्या 44 पर अकेले यात्रा कर रहे थे, उन्हें रास्ते में पैरालिसिस अटैक आया। कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन का कोई निर्धारित ठहराव नहीं था, लेकिन स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि यात्री की हालत गंभीर है।

सूचना मिलते ही संतोष कुमार ने तुरंत रेलवे चिकित्सक केसी प्रसाद को बुलाया और कोडरमा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार से भी संपर्क किया। साथ ही सीटीआई और आरपीएफ निरीक्षक को सतर्क किया गया। ट्रेन को कोडरमा स्टेशन पर रोका गया, जहां से यात्री को व्हीलचेयर पर उतारकर एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बीमार यात्री का सामान आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित रखा गया है। पहले भी कई बार बचाई गई हैं यात्रियों की जान स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार हमेशा से यात्रियों की आपातकालीन स्थितियों में तत्पर रहते हैं। इससे पूर्व भी कई बीमार यात्रियों को समय पर अस्पताल भिजवाकर जान बचाने के कार्य किए गए हैं, जिसमें आरपीएफ का भी सराहनीय सहयोग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।