Robbery in Tilaiya Thieves Steal Jewelry Worth Lakhs from Two Flats गंगोत्री अपार्टमेंट के दो फ्लैट में लाखों की गहने व नगदी की चोरी , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRobbery in Tilaiya Thieves Steal Jewelry Worth Lakhs from Two Flats

गंगोत्री अपार्टमेंट के दो फ्लैट में लाखों की गहने व नगदी की चोरी

तिलैया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रोड पर गंगोत्री अपार्टमेंट में चोरों ने दो फ्लैटों में लाखों रुपए के गहने और अन्य सामान चुराए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गृह स्वामी परिवार के इलाज के लिए बाहर थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 10 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
गंगोत्री अपार्टमेंट के दो फ्लैट में लाखों की गहने व नगदी की चोरी

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर रोड स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट के दो फ्लैट में चोरों ने एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसमें चोरों ने लाखों रुपए के गहने समेत अन्य सामानों की चोरी कर लिया हैं। हालांकि चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिन दो घरों में चोरी हुई है, उन दोनों घरों के गृह स्वामी बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है। इधर मामले की जानकारी देते हुए गृह स्वामी वेद प्रकाश सिंह की मां ने बताया कि उनका बेटा और बहु अपने बच्चों के साथ ईलाज के लिए भेल्लोर गया हुआ था। इसके बाद मैं अपने पुस्तैनी घर पहाड़पुर गई हुई थी। मंगलवार को बेटे ने झुमरीतिलैया स्थित आवास आ जाने को कहा। इसके बाद मेरा नाती जो झुमरीतिलैया शहर के ही अड्डी बांग्ला रोड में रहता है, वह मुझे मेरे फ्लैट लेकर आया। जब मैंने फ्लैट का दरवाजा खोला, तो हक्का- बक्का रह गई। मैंने देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। जब मैंने गहनता से जांच की, तो पाया कि घर के कमरे में रखा अलमीरा खुला पड़ा है और उसमें रखा सारा जेवरात गायब है। उन्होंने बताया कि वे सरकारी कर्मचारी रही हैं। जब वे नौकरी में थीं, तो खुद और बच्चों के लिए काफी जेवरात बना कर रखी थीं। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना में उनके, उनके बेटे,बहु के सभी जेवरात की चोरी कर ली गई है,जिसकी अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रु आंका जा सकता है। एक लाख रु नगद की भी चोरी कर ली है है। इधर फ्लैट में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मालूम हुआ है कि यह घटना सोमवार दोपहर की है। उन्होंने बताया कि जिस फ्लैट में चोरी हुई है, वे उस फ्लैट के ठीक बगल वाले फ्लैट में रहते हैं। सोमवार को जब दूध वाला आया, तो उसने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। उसने यह बात फ्लैट के अन्य लोगों को बताई। इसके बाद फ्लैट मालिक को इसकी सूचना दी गई। एक अन्य फ्लैट, जिसमें चोरी हुई है,उसके मालिक अविनाश कुमार चोरी की घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।

महज 10 मिनट में दिया गया घटना को अंजाम

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर सोमवार को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर उक्त दोनों फ्लैट में प्रवेश किया और महज 10 मिनट के अंदर 12 बजकर 19 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देकर रफू- चक्कर हो गए।

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

इधर घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। विनय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।