बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, एक रेफर
सतगावां में जोड़ासिमर के पास एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 18 वर्षीय अरुण और सुनील मुसहर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।...

सतगावां। सीमावर्ती क्षेत्र रोड पर जोड़ासिमर के समीप गुरुवार की शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में सतगावां थाना क्षेत्र के वैधडीह निवासी बाइक सवार 18 वर्षीय युवक अरुण मुसहर,पिता- प्रमोद मुसहर और 18 वर्षीय सुनील मुसहर,पिता- दीपक मुसहर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस के जरिए प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए घायल अरुण मुसहर को कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अरुण और सुनील अपने एक साथी के साथ गावां थाना क्षेत्र के अमतोडो गांव अपनी बहन के यहां जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।