Tribute Evening for Bhajan Singer Prem Sharma A Farewell with Devotional Songs श्रद्धा व भजनों की संध्या में प्रेम शर्मा को दी अंतिम विदाई, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTribute Evening for Bhajan Singer Prem Sharma A Farewell with Devotional Songs

श्रद्धा व भजनों की संध्या में प्रेम शर्मा को दी अंतिम विदाई

प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम शर्मा (ओम शर्मा) के निधन पर झुमरी तिलैया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भजन संध्या में उनके द्वारा गाए भजनों को श्रद्धांजलि देते हुए गायक ने भक्ति रस से भरे वातावरण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 29 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
श्रद्धा व भजनों की संध्या में प्रेम शर्मा  को दी अंतिम विदाई

श्रद्धा व भजनों की संध्या में प्रेम शर्मा को दी अंतिम विदाई झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि

प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम शर्मा (ओम शर्मा) के निधन पर उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा कर भजन संध्या व श्रद्धा प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्ति रस से सराबोर वातावरण में दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में श्री शर्मा द्वारा अक्सर गाने वाले भजनों को गायकों ने होने आवाज में भजन प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया

स्व. प्रेम शर्मा (ओम शर्मा ) 1980 से 1990 के दशक में सुविख्यात भजन गायक के रूप में जाने जाते थे। झुमरी तिलैया में उन्हें मिनी राजेंद्र जैन के नाम से सम्मानित किया जाता था। स्व. शर्मा ने हनुमान संकीर्तन मंडल के साथ भी भजनों का अमृत बरसाया था। भजन संध्या की शुरुआत राजा चौरसिया द्वारा गणेश वंदना हे गजानंद आपको जो प्रथम मनाते है... से हुई। भक्ति संध्या में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव बरकट्ठा विधायक अमित यादव,मयंक यादव,सुभाष यादव,राजकुमार यादव, श्याम सुंदर सिंघानिया, विनोद बजाज, प्रदीप केडिया, डॉ अरुण मिश्रा, कैलाश चौधरी, प्रदीप खाटू वाला, शिवरतन संघई ,रमेश कंदोई, महेश दारूका, राजेंद्र शर्मा, डॉ. प्रिय रंजन कुमार, डॉ. विशाल कुमार, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।