जवाहर नवोदय विद्यालय में 16वीं संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन खेल से ना केवल शारीरीक बल्कि मानसिक मजबूती मिलती है: एसपी 07 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त रहा जवाहर नवोदय विद्यालय,लातेहार
जवाहर नवोदय विद्यालय, लातेहार में 16वीं संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि एसपी कुमार गौरव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।...

लातेहार प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय,लातेहार के सांस्कृतिक कला केंद्र में 16वीं संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया। प्रतियोगिता में पटना, झारखंड और बिहार के स्कूलों से आए विभिन्न नवोदय विद्यालय के 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी कुमार गौरव का प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। मौके पर बालिकाओं के द्वारा आकर्षक स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत वक्तव्य प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया । प्राचार्य श्री सिंह ने नवोदय विद्यालय की विशिष्टताओं और उपलब्धियों को बताया। कक्षा छठवीं की बच्ची अन्वेषा पण्डा ने राम की स्तुति का सस्वर पाठ किया। मुख्य अतिथि एसपी श्री गौरव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार के सभी कर्मचारियों और बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में आत्मानुशासन और प्रयास की निरंतरता के महत्व को स्पष्ट किया। एसपी ने कहा कि खेल से ना केवल शारीरीक बल्कि मानसिक मजबूती मिलती है। प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार के प्रतिभागियों ने 07 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। लातेहार के 7 प्रतिभागियों सहित विभिन्न विद्यालयों के कुल 23 बच्चों का चयन राष्ट्रीय खेलों हेतु हुआ। इस कार्यक्रम में लातेहार जिला के योग संरक्षक बलराम सिंह,गढ़वा से आए आफिसीयल चंद्र बहादुर सिंह,नीलेश ठाकुर,कार्तिक कुमार और दीपक कुमार निर्णायक मंडल के रूप में , विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार मिश्र, मीनाक्षी कुमारी,धीरेंद्र कुमार,प्रकाश मंडल, सुकेश कुमार,राकेश कुमार सक्सेना, उपेंद्र सिंह, संदीप ओझा, विभिन्न विद्यालय से आए हुए स्काट शिक्षक एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एसपी श्री गौरव के द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक सुखराम भगत ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की रूपरेखा खेल शिक्षक एसएन यादव और करण कुमार राउत ने बनाई। सुमंत कुमार साव के निर्देशन में विकास कुमार एवं दीपांजलि ने मंच का संचालन किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।