गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने को लेकर की गई छापेमारी
लातेहार में निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध के बाद पहली बार छापेमारी अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत 22 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। 7 खाद्य प्रतिष्ठानों को...

लातेहार,प्रतिनिधि। निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगने के बाद बुधवार को पहली बार थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 और कोटपा 2003 के तहत की गई। बुधवार को स्टेशन रोड इत्यादि स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाई गई । जांच के दौरान कुल 22 प्रतिष्ठानों की जांच की गई,जिसमें 7 दुकान खाद्य प्रतिष्ठान के थे। जिनके खाद्य सामग्रियों जैसे मिठाई, पेड़ा लड्डू बुंदिया गाजा इत्यादि की जांच की गई एवं दुकानों को साफ सफाई का ध्यान रखने एवं और अखाद्य रंग का इस्तेमाल न करने सख्त चेतावनी दी गई। खाद्य लाइसेंस नहीं दिखाने पर तीन दुकानों को नोटिस दिया गया है। जिन दुकानों में कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन पाया गया,उन दुकानदारों पर कुल 200 रू का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही, सभी खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों को यह सख्त हिदायत दी गई कि वे निकोटिनयुक्त गुटखा और पान मसाला न बेचें। यदि किसी दुकान में इस प्रतिबंधित पदार्थ की बिक्री पाई गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस जांच अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार,टोबैको कंट्रोल सेल के डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट नागेन्द्र कुमार , साथ ही सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।