Indian Air Force Recruitment for Agniveer Musicians Apply Online Now अग्निवीर में भर्ती के लिए पदाधिकारी ने की अपील , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsIndian Air Force Recruitment for Agniveer Musicians Apply Online Now

अग्निवीर में भर्ती के लिए पदाधिकारी ने की अपील

लातेहार के जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने अग्निवीर संगीतकार के लिए ऑनलाइन निबंधन कराने की अपील की है। 21 अप्रैल से 11 मई तक योग्य अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 12 April 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर में भर्ती के लिए पदाधिकारी ने की अपील

लातेहार, प्रतिनिधि। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर अंतर्गत संगीतकार हेतु रोजगार के लिए जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने युवाओं से ऑनलाइन निबंधन कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से 11 मई तक भारतीय वायुसेना में अग्निवीर संगीतकार के लिए भर्ती रैली (नई दिल्ली और बेंगलुरू में) योग्य अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का जन्म 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 (दोनों तिथियों सहित) के बीच होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि केवल निबंधित उम्मीदवार जिन्हें अस्थायी प्रवेश पत्र जारी किया गया है, उन्हें ही भर्ती रैली में उपस्थित होने की अनुमति है। उन्होंने बताया कि तिथि, समय और स्थान अस्थायी प्रवेश पत्र में उल्लेखित रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक योग्य अम्मीदवार वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in. पर ऑनलाइन आवेदन कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।