एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 29 को
बारियातू के आदर्श मध्य विद्यालय में मंगलवार को रुआर 2025 के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बीपीओ बीरेंद्र भगत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य 05 से 18 वर्ष तक के बच्चों...

बारियातू, प्रतिनिधि। आदर्श मध्य विद्यालय में रुआर 2025 के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए बीपीओ बीरेंद्र भगत ने बताया कि रुआर 2025 के तहत 05 से 18 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा पूर्ण कराना है। इसके लिये बच्चों का विद्यालय में नामांकन ठहराव को लेकर उपरोक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12 बजे से मध्य विद्यालय बारियातू में किया गया है।आयोजन में प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि,सभी सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाध्यापक,बीआरपी सीआरपी ससमय उपस्थित होकर कार्यशाला को सफल बनाने की अपील किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।