डेड पड़े चापाकल की मरम्मति हुई शुरू
लातेहार के शिवपूरी मोहल्ला में पिछले कुछ महीनों से बंद पड़े चापाकल की मरम्मत की जा रही है। नगर पंचायत के मिस्त्री ईश्वरी यादव ने बताया कि गर्मियों में मोहल्ला वासियों और राहगीरों को पानी की सुविधा...

लातेहार प्रतिनिधि। शहर के शिवपूरी मोहल्ला में विगत कुछ माह से डेड पड़े चापाकल की मरम्मति कर चालू किया जा रहा है। इसके लिए विभाग के मिस्त्री और नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा मरम्मति का कार्य किया जा रहा है। मौके पर नगर पंचायत के मिस्त्री ईश्वरी यादव ने बताया कि विभाग के पदाधिकारियों के निर्देश पर डेड पड़े चापकल की मरम्मति कर चालू किया जा रहा है। ताकि गर्मी के मद्देनजर मोहल्ला वासी एवं आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो और पीने समेत अन्य कार्यों के लिए पानी उपलब्ध हो सके। यहां बताते चले कि उक्त चापाकल अतिक्रमण का शिकार हो गया था। जबकि इसे लेकर मोहल्ला वासियों द्वारा नगर प्रशासक राजीव रंजन को आवेदन देकर उक्त चापाकल को दुरुस्त कर चालू कराने की मांग की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।