वार्ड दो के पॉलिटेक्निक रोड में नालियों का अस्तित्व समाप्त
लातेहार के वार्ड 2 में पॉलिटेक्निक रोड पर नालियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियों की जर्जर अवस्था के कारण गंदा पानी खेतों में बहाया जा रहा है। उन्होंने नगर पंचायत विभाग...

लातेहार प्रतिनिधि। शहर के वार्ड दो अंतर्गत पॉलिटेक्निक रोड में नालियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। वार्ड 2 के जयत्री नाला पुल के समीप पिंटू गुप्ता के घर से महेंद्र गुप्ता के घर होते हुए संजय कुमार के घर तक नालियों का कोई नामोनिशान नहीं है । उक्त रास्ते में जो पूर्व में नालियां निर्माण की गई थी , वह जर्जर अवस्था में है , कहीं तो नली का पता भी नहीं चलता है। नाली नहीं होने के कारण लोगों को घर से निकलने वाला गंदा पानी खेत या जयत्री नाले में बहाया जाता है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार, सोनू कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप उपाध्याय समेत कई लोगों ने कहा कि नगर पंचायत विभाग द्वारा अनुचित जगह पर नाली निर्माण समेत अन्य योजनाओं को कराया जा रहा है, जबकि इस क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग निवास करते हैं। होल्डिंग टैक्स वसूलने के नाम पर कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों ने आगे कहा कि संबंधित वार्ड पार्षद को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई पहल नहीं की गई। पॉलिटेक्निक रोड वासियों ने नगर प्रशासक से इस और पहल करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।