Review Meeting on Animal Husbandry Agriculture and Fisheries Departments Held in Latehar योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे: डीसी , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsReview Meeting on Animal Husbandry Agriculture and Fisheries Departments Held in Latehar

योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे: डीसी

लातेहार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पशुपालन, कृषि, सहकारिता और मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्देश दिए गए कि योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 6 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे: डीसी

लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पशुपालन, कृषि, सहकारिता व मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कृषि विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं यथा बीज विनिमय एवं वितरण की योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, पशुपालन विभाग से संचालित योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। डीसी ने पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण सुनिश्चित करने तथा शेड वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया।

पशुधन योजना अंतर्गत अभी तक हुए प्रगति की समीक्षा के क्रम में डीसी ने संबंधित सभी योजनाओं के संचालन के लिए लक्ष्य को पूर्ण करने और जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई। इन योजनाओं को शत प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचा कर उन्हें इसका लाभ देने की बात कही। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-2025 में क्रियान्वित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत- प्रतिशत योग्य किसानों को योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। बीज विनिमय एवं वितरण की योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध बीज वितरण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।