संत जेवियर्स कॉलेज ने गांवों के समग्र विकास हेतु चलाया गया उन्नत भारत अभियान
महुआडांड़ के संत जेवियर्स कॉलेज ने उन्नत भारत अभियान के तहत गांवों के विकास के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की। भूगोल विभाग ने अहिरपुरवा गांव में सफाई सामग्री वितरित की, जबकि हिन्दी और गणित विभाग ने...

महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ के गांवों के समग्र विकास के संकल्प के साथ संत जेवियर्स कॉलेज के विभिन्न विभागों ने टीमों ने उन्नत भारत अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया। जिसका उद्देश्य सोमवार शिक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ , स्वावलंबी और संपन्न भारत निर्मित करने पर था।इस अभियान के तहत् भूगोल विभाग ने महुआडांड़ के अहिरपुरवा गांव में ग्रामीणों के बीच चटाई, दरी, झाड़ू, हैंड वॉश, बोतल वितरित किया। साथ ही प्रोफेसर्स शेफाली प्रकाश, डॉ. अरिफुल हक़ , रोज़ी सुष्मिता तिर्की,राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अहिरपुरा में विद्यार्थियों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए स्वच्छता सहित प्रत्येक प्रकार की गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। हिन्दी एवं गणित विभाग के विद्यार्थियों द्वारा चैनपुर पंचायत स्थित ऑवराटोली गांव में उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत एक सामाजिक सेवा एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज की ओर से गांव के सामुदायिक हित को ध्यान में रखते हुए पानी रखने के ड्रम, दरी, तिरपाल और वृक्षारोपण हेतु पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। ताकि ग्रामीण लाभान्वित हो सकें। इस पहल ने ग्रामीणों में जागरूकता की नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की सफलता में दोनों विभागों के विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रोफेसर्स अभय डुंग डुंग, रिमा रेणु की भी अहम भूमिका रही। मौके पर प्रोफेसर्स रोस एलिस बारला, अमृत मिंज, सुरभि सिन्हा, ज़फ़र इक़बाल अजय साव, स्नेहल सोहेल समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।