मौसम ने अचानक बदली करवट, गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत
गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। दोपहर बाद बादल छा गए और आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। बेमौसमी बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी, जिससे लोगों को राहत मिली। हाल ही में तापमान 40 डिग्री पार हो गया था।...

बेतला प्रतिनिधि । मौसम ने गुरुवार को अचानक करवट बदल ली। दोपहर बाद आसामान में एकैक बादल छा गए और करीब तीन बजे अपराह्न में जोरों की आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गई। वहीं हुई बेमौसमी बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट आने के कारण पिछले तीन-चार दिनों से प्रचंड धूप और भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत मिल गई। मालूम हो कि गतदिनों तेज धूप के कारण तापमान का पारा 40 डिग्री पार हो जाने से लोगों का हाल-बेहाल हो गया था और ऊमस भरी गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे थे। इधर बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने खराब मौसम के दौरान खास सावधानी बरतने और सुरक्षित ठिकानों पर रहने की लोगों से अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।