Village Assembly in Chutiya Takes Initiative for Forest Protection Against Illegal Activities चुटिया में ग्राम सभा कर ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा को लेकर लिए कई फैसले, ट्रैकर गार्ड पर लगाए गंभीर आरोप, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsVillage Assembly in Chutiya Takes Initiative for Forest Protection Against Illegal Activities

चुटिया में ग्राम सभा कर ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा को लेकर लिए कई फैसले, ट्रैकर गार्ड पर लगाए गंभीर आरोप

महुआडांड़ के चुटिया गांव में ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा के लिए अवैध उत्खनन और आगजनी से बचाव का निर्णय लिया। सभा में ट्रैकर प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 9 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
चुटिया में ग्राम सभा कर ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा को लेकर लिए कई फैसले,   ट्रैकर गार्ड पर लगाए गंभीर आरोप

महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गड़बुढ़नी पंचायत के ग्राम चुटिया में ग्राम प्रधान जगतु नगेसिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जंगल को अवैध उत्खनन, जंगल की कटाई, आगजनी इत्यादि से वनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं से उठाने का निर्णय लिया। इस दौरान सभा में में उपस्थित ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा नियुक्त ट्रैकर गार्ड प्रसाद यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वन क्षेत्र में नियुक्त ट्रैकर प्रसाद यादव के द्वारा पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं के कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अवैध रूप से पैसे की वसूली की जाती है। चुटिया निवासी माधव नगेसिया ने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत स्वयं का घर बनाना है,जिसके निर्माण के लिए बालू उपलब्ध कराने के नाम पर 5 हजार रुपए ट्रैकर प्रसाद यादव के द्वारा लिए गए। वही उपस्थिति एक महीना ग्रामीण ने बताया की कुआं निर्माण के लिए खरीद कर रखे बालू एवं पत्थर को ट्रैक्टर प्रसाद यादव ने वन विभाग का पत्थर होने का झूठा दावा करते हुए कानूनी कार्रवाई का भय बनकर 15 हजार रूपए ले लिया। ग्रामीण राजेंद्र यादव ने बताया कि ट्रैकर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पुराने आपसी विवाद के कारण हमारे ट्रैक्टर को मेरी अनुपस्थिति में बिना चाबी का स्टार्ट कर ले जाया गया और बोल्डर लोड कर केश करने का कार्य किया गया था। ग्रामीणों ने जंगल को वन विभाग के ट्रैकर से ही खतरा होने की बात कहते हुए, वनों की सुरक्षा के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कामेश्वर यादव, रंगलाल तूरी, माधव नगेसिया, जग्गू किसान, सुनीता नगेसिया, सेवाती नगेसिया, अमरेश नगेसिया, विश्वनाथ यादव समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।