ओपनिंग मैच में चैनपुर की फाइटर टीम विजयी
बेतला के एपीजे कलाम मैदान में वन्य जीव संरक्षण जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रेंजर उमेश कुमार दूबे और कांग्रेस यूथ के विजय बहादुर सिंह ने किया। पहले दिन चैनपुर फाइटर टीम ने बेतला के ब्लैक...

बेतला, प्रतिनिधि। बेतला के एपीजे कलाम मैदान में सामाजिक विकास संगठन प्रायोजित वन्य जीव संरक्षण जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रेंजर उमेश कुमार दूबे और कांग्रेस यूथ के स्टेट कॉर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह बतौर मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। मौके पर रेंजर ने कहा कि जागरूकता टूर्नामेंट का आयोजन संगठन के युवाओं के सकारात्मक सोंच का परिणाम है। उन्होंने संगठन के इस सार्थक पहल की मुक्त कंठ से सराहना की। पहले दिन बेतला के ब्लैक पैंथर और चैनपुर फाइटर टीम के बीच ओपनिंग मैच खेला गया। इसमें चैनपुर की टीम टॉस जीतकर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए। जबकि बेतला की ब्लैक पैंथर टीम जवाबी पारी में कुल 93 रनों में ही सिमटकर रह गई। इस तरह ओपनिंग मैच चैनपुर की फाइटर टीम जीत ली। इसमें संगठन के बहाउद्दीन अंसारी, गुलामे रजा उर्फ जॉनी,हसीबुल्लाह अंसारी, बसरुद्दीन, नाजिर हुसैन, फैज अहमद, साबिर अंसारी आदि ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।