चंदवा के दीपक ने गुजरात के निर्भय का पर्स कूरियर कर लौटाया
चंदवा के दीपक कुमार चीकू ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी करेंसी से भरा पर्स पाया और उसे उसके मालिक तक पहुँचाने का निर्णय लिया। पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर, उसने पर्स और पैसे को उसके मालिक...

चंदवा, प्रतिनिधि। आज के दौर में जहां कुछ रुपए के लिए भी लोगों का ईमान डगमगा जाता है। वहीं चंदवा के थाना टोली निवासी सतीश प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार चीकू ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। घटना मुंबई एयरपोर्ट की है। जहां दीपक को विदेशी करेंसी से भरा एक पर्स मिला। पूछने पर किसी ने उसे अपना पर्स नहीं बताया। उसने तय किया कि यह पर्स जिसका है, उस तक पहुंचना है। दीपक वापस चंदवा लौटने के बाद पर्स खोलकर देखा, तो उसमें विदेशी करेंसी के अलावा वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य दस्तावेज थे। दीपक ने उसी दस्तावेजों में दिए गए पते पर सारा समान सहित पर्स कुरियर कर दिया। कूरियर गुजरात के सूरत जिला के चौरासी डुमास भीमपुर के रहने वाले निर्भय कुमार था। निर्भय कुमार ने जब कूरियर के माध्यम से अपना खोया हुआ पैसा और सामान पाया, तो उसने दीपक के दिए गए नंबर पर कॉल और मैसेज कर उन्हें साधुवाद दिया। पैसे देने की पेशकश भी की, जिसे दीपक ने ठुकरा दिया। दीपक वर्तमान में सरला बिरला से लॉ की पढ़ाई कर रहा है। इसके पिता सतीश प्रसाद भी समाजसेवी हैं। उन्होंने कहा कि सुखी जीवन के लिए ईमानदारी बेहद जरूरी है, बेटे पर गर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।