पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर घायल किया
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते प्रेम भगत ने अपने पड़ोसी धनेश्वर ठाकुर पर जानलेवा हमला किया। प्रेम की मां पड़ोस में छिप गई थी, जिससे प्रेम ने गुस्से में आकर धनेश्वर पर हमला...

सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में प्रेम भगत ने घर में घुसकर जानलेवा प्रहार कर पड़ोसी धनेश्वर ठाकुर को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि चौकनी गांव निवासी धरदास भगत के 22 वर्षीय पुत्र प्रेम भगत ने अपने ही घर में किसी बात को लेकर अपने मां के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा। तभी उसकी मां किसी तरह बेटे से बचकर पड़ोसी धनेश्वर ठाकुर के घर जा कर छुप गई। जिसकी जानकारी प्रेम भगत को होते ही पड़ोसी के घर में घुस कर अचानक जानलेवा प्रहार करने लगा। जिससे धनेश्वर ठाकुर को शरीर के विभिन्न अंग में गम्भीर चोटें आई है। घटना के पश्चात आरोपी प्रेम भगत वहां से भाग निकला। घटना के बाद धनेश्वर ठाकुर को घायल अवस्था में उसका पुत्र हरिश्चन्द्र ठाकुर और रोहित ठाकुर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया। स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पीड़ित ने की है। आरोपी फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।