Inauguration of New Hanuman Temple in Ekagudi Village with Kalash Yatra नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की हुई शुरुआत, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsInauguration of New Hanuman Temple in Ekagudi Village with Kalash Yatra

नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की हुई शुरुआत

लोहरदगा के एकागुड़ी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। 151 बालिकाओं ने मेढो कोयल नदी से जल लाकर मंदिर में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नगर भ्रमण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 28 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की हुई शुरुआत

सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखण्ड के एकागुड़ी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। मन्दिर निर्माण में एकागुड़ी गांव सहित अगल-बगल गांवों के सनातनियों और समाजसेवी के सौजन्य से नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुरुआत हुई। जिसमें 151 बालिकाओं द्वारा मेढो कोयल नदी से कलश में जल उठाकर मन्दिर प्रांगण तक लाया गया। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हनुमान जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य पंकज पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा आरम्भ किया गया। जयचंद्र ठाकुर, सतीश मिश्रा, राजू उरांव, सुरेश उरांव, सरोज उरांव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन कलश यात्रा, दूसरे दिन पंचांग पूजन, वेदी पूजन और नगर भ्रमण होगा। अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात हवन, महाआरती और भंडरा का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में श्यामकिशोर साहु, वीर बहादुर सिंह, ईश्वर साहु, विजय साहु, नारायण ठाकुर, निरातम सिंह, प्रमोद महतो, राजू साहु, आशु कुमार, रोहित यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।