Local Resident Demands Inquiry into Drain Construction Issues in Lohardaga नाली निर्माण में गड़बड़ी की उपायुक्त से शिकायत, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLocal Resident Demands Inquiry into Drain Construction Issues in Lohardaga

नाली निर्माण में गड़बड़ी की उपायुक्त से शिकायत

लोहरदगा के मंगन टोली में फुटबाल रेफरी सोमा उरांव ने नाली निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने उपायुक्त से जांच की मांग करते हुए बताया कि नली निर्माण में गुणवत्ता की अनियमितताएँ हैं और गढ़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 12 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
नाली निर्माण में गड़बड़ी की उपायुक्त से शिकायत

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा प्रखंड हेसल पंचायत के मंगन टोली में नाली निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए स्थानीय निवासी और अंतरराष्ट्रीय फुटबाल रेफरी सोमा उरांव ने उपायुक्त से जांच की मांग की है। सोमा उरांव ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मंगनटोली में लोहरदगा चंदवा मुख्य पथ के पास से टोंका टोली बन रहे नली निर्माण के लिए खोदे गए गढ़ों को सरहुल से पूर्व भरने और नली निर्माण की गुणवत्ता और अनियमितताओं की जांच होनी चाहिए।

लगभग 1500 मीटर तक नली निर्माण बहुत दिनों से किया जा रहा है। निर्माण के एक दो दिन बाद ही दरार आनी शुरू हो रही है।

16 अप्रैल को गांव का सबसे बड़ा पर्व सरहुल भी है। नाली निर्माण के लिए लंबे समय से खोदे गए गढ़ों के कारण आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।