Lohardaga District Foundation Day Celebration Meeting Held with Officials जिला स्थापना दिवस पर लगेगा विकास मेला, परिसंपत्ति वितरित होगी, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLohardaga District Foundation Day Celebration Meeting Held with Officials

जिला स्थापना दिवस पर लगेगा विकास मेला, परिसंपत्ति वितरित होगी

लोहरदगा में जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी के लिए एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने की। 17 मई 2025 को विकास मेला आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न विभागों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 15 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्थापना दिवस पर लगेगा विकास मेला, परिसंपत्ति वितरित होगी

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बुधवार को लोहरदगा जिला स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिला के सभी कार्यालय प्रधान व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला परिषद सभागार में हुई। 17 मई 2025 को जिला के स्थापना दिवस के मौके पर समाहरणालय के समीप मैदान में विकास मेला आयोजित होगा। इसमें विभिन्न विभागों को अपनी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगाने का निर्देश दिया गया। सभी विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। जिसकी सूची समर्पित करने का निर्देश दिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। सभी विभागों विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपीं गयीं। बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा समेत जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।