Lohrdaga District Celebrates 42nd Foundation Day with Cricket Tournament बगडू और लोहरदगा इलेवन ने जीत दर्ज की, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLohrdaga District Celebrates 42nd Foundation Day with Cricket Tournament

बगडू और लोहरदगा इलेवन ने जीत दर्ज की

लोहरदगा जिला के 42वें स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में हुई। पहले मैच में बगडू ने कुडू को 53 रनों से हराया। दूसरे मैच में लोहरदगा ने पेशरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 17 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
बगडू और लोहरदगा इलेवन ने जीत दर्ज की

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को हुई। इसमें चार टीमें खेल रही हैं। पहला मैच बगडू और कुडू के बीच खेला गया,जिसमें बगडू ने 53 रनों से जीत दज की। पहले बैटिंग करते हुए बगडू की टीम ने 21 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। अंश मिश्रा ने 30, नितिन 24 और अर्जुन ने 18 रन बनाए। सुमित ने तीन, मयंक ने दो तथा कृष्ण ने एक विकेट लिया। कुडू की टीम 18 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई।

सुमित कुजूर ने 31 और बिट्टू ने 17 रन बनाए। बगडू के नितिन और शिव ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरा मैच पेशरार और लोहरदगा के बीच हुआ, जिसमें लोहरदगा पांच विकेट से जीता। पेशरार ने 25 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। शीर्ष और मिथलेश ने 24- 24 रन तथा मनीष ने 22 रन बनाए। सोनू ने तीन विकेट और सुशांत ने दो विकेट लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।