30 TB Patients Depart for Training Seminar under National TB Elimination Program टीबी जैसे गंभीर बीमारी के 30 मरीज बने चैंपियन, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur News30 TB Patients Depart for Training Seminar under National TB Elimination Program

टीबी जैसे गंभीर बीमारी के 30 मरीज बने चैंपियन

पाकुड़िया में एसं राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 टीबी रोगियों को सेमिनार में भाग लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रवाना किया गया। डॉक्टर मंजर आलम ने उन्हें हरी झंडी दिखाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 17 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
टीबी जैसे गंभीर बीमारी के 30 मरीज बने चैंपियन

पाकुड़िया। एसं राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम योजना के तहत टीबी संबंधित सेमिनार में भाग लेने हेतु गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रवाना हुए 30 टीबी रोगियों को चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने हरी झंडी दिखाकर पाकुड़ रवाना किया। इस सेमिनार में टीबी चैंपियनों को प्रशिक्षित किया जायेगा। सेमिनार एवं प्रशिक्षण में भाग लेने वाले वैसे मरीज शामिल हैं जिनका टीबी का समुचित ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किया गया था और वे पूरी तरह से ठीक होकर टीबी जैसी गंभीर बीमारी को हराकर टीबी चैंपियन बन गए हैं। इन टीबी चैंपियनों से पाकुड़ में आयोजित सेमिनार में उपायुक्त मनीष कुमार से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे। मौके पर चिकित्सक गंगा शंकर साहा, बीपीएम प्रभात दास, संजय मुर्मू, अटल बिहारी, नित्य कुमार पाल के अलावे अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।