विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
महेशपुर। एक संवाददाताविदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजनविदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजनविदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार शाम को 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुए पांच आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं तथा एक सहायिका को सम्मानित करने के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, अंचल सह सीडीपीओ कार्यालय किरानी प्रदीप भगत, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय कुमार मौजूद थी। सेवानिवृत्त होने वाली सेविकाओं में कालोपती मरांडी पोखरिया, राखीया खातुन लक्खीपुर बाजोटोला, प्रमोदिनी सोरेन राधावल्लमपुर, ताजिरी बेगम बूढ़ा उत्तरी, कृष्णा चटर्जी सीतारामपुर तथा सहायिका सरस्वती सोरेन आढ़ौल शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।