दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, बच्ची सहित पांच घायल
-घटना नगर थाना क्षेत्र के नया डीसी मोड़ के निकट घटी है...दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, बच्ची सहित पांच घायलदो बाइक की आमने-सामने टक्कर, बच्ची सहित पांच

पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को एनके ढाबा के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक में सवार बच्ची समेत पांच घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोागें ने ईलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए चार को बाहर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सोलागड़िया गांव निवासी इरफान अंसारी पाकुड़ प्राइवेट ईलाज करने के लिए सुफिया खातुन, महिला सरीफा बीबी आ रही थी। वहीं पाकुड़ की ओर से एक बाइक में राहुल, सागेन मुर्मू दुमका की ओर तेज रफ्तार से जाने क्रम में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।
दोनों बाइक पर सवार लोग बूरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को उठाकर सदर अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा राहुल कुमार, महिला सरीफा बीवी व इरफान अंसारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पल्सर बाइक सवार दो युवक काफी तेज रफ्तार से जा रहा था। हिरणपुर की ओर से आ रहे बाइक को जोरदार धक्का मारने से घटना घटी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस मौके से दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।